शुक्रवार को न्यायालय कार्य से अलग रहे अधिवक्ता

तस्वीर: 24 एसपी को ज्ञापन सौंपने जाते अधिवक्ता.गोड्डा, कोर्ट प्रतिनिधिरांची के अधिवक्ता विरेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में झारखंड बार काउंसिल के आह्वान पर गोड्डा के अधिवक्ता भी न्यायालय कार्य से अलग रहे. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेशचंद्र झा ने बताया कि दिन के ग्यारह बजे अधिवक्ताओं का एक शिष्ट मंडल एसपी से मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

तस्वीर: 24 एसपी को ज्ञापन सौंपने जाते अधिवक्ता.गोड्डा, कोर्ट प्रतिनिधिरांची के अधिवक्ता विरेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में झारखंड बार काउंसिल के आह्वान पर गोड्डा के अधिवक्ता भी न्यायालय कार्य से अलग रहे. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेशचंद्र झा ने बताया कि दिन के ग्यारह बजे अधिवक्ताओं का एक शिष्ट मंडल एसपी से मिला व अपना मेमोरेंडम सौंपा. श्री झा ने बताया कि अपराधियों के बढ़ते हुए हौसले से अधिवक्ताओं के साथ दिन प्रतिदिन अवांछित व्यवहार से अधिवक्ता काफी असुरक्षित हैं. जबकि समाज में वांछित लोगों को न्याय दिलाने में हम अधिवक्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. असुरक्षा के माहौल में काम करना काफी कठिन हो गया है. अत: अधिवक्ताओं के साथ-साथ समाज को भी भय मुक्त बनाने में शीघ्र कदम उठाने की मांग करते हैं. मौके पर बार काउंसिल सदस्य धर्मेंद्र नारायण, वरीय अधिवक्ता क्रांतिधर सहाय, रतन कुमार दता, सीताराम यादव, प्रदीप सिंह, वरुण कुमार सिंह, सुधीर ठाकुर, मिरगेंद्र झा, शहदेव महतो, सुबोध पंजियारा, कुंदन ठाकुर, महराज महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version