नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

-श्रम और पारिवारिक विवाद के मामले की होगी सुनवाईगोड्डा कोर्ट . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को सुबह नौ बजे से स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. प्राधिकार के सचिव श्री आनंद प्रकाश ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में सिर्फ श्रम एवं पारिवारिक विवाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

-श्रम और पारिवारिक विवाद के मामले की होगी सुनवाईगोड्डा कोर्ट . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को सुबह नौ बजे से स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. प्राधिकार के सचिव श्री आनंद प्रकाश ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में सिर्फ श्रम एवं पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों पर सुनवाई करते हुए पक्षकारों के बीच समझौता कराया जायेगा. पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए बेंच नंबर एक में पीएलए के चेयरमैन एसएन प्रसाद, एसडीजेएम योगेश कुमार सिंह तथा अधिवक्ता मुर्शरत जियातारा शामिल हैं. वहीं श्रम संबंधी विवाद की सुनवाई बेंच नंबर-दो में होगी. अमित कुमार वैश्य जेएम प्रथम श्रेणी, फूलेश्वर मुर्मू कार्यपालक दंडाधिकारी व श्रीमति रीना डे अधिवक्ता श्रम संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version