सिदबांक में विद्युत व पेयजल संकट

पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के सिदबांक पंचायत अंतर्गत सिदबांक गांव में पेयजल व विद्युत संकट से ग्रामीणों को जुझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तकरीबन 30 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. विभाग व फ्रें चाइजी द्वारा ट्रांसफॉर्मर ठीक कराने की दिशा में प्रयास नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण चमकलाल मंडल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:05 PM

पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के सिदबांक पंचायत अंतर्गत सिदबांक गांव में पेयजल व विद्युत संकट से ग्रामीणों को जुझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तकरीबन 30 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. विभाग व फ्रें चाइजी द्वारा ट्रांसफॉर्मर ठीक कराने की दिशा में प्रयास नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण चमकलाल मंडल, गोपाल कु मार, मुनीराम सेन, कृष्णचंद दे आदि ने विद्युत संकट से निजात दिलाने की मांग उपायुक्त से की है.—————————क्रिकेट का फाइनल आजगोड्डा. प्लस टू विद्यालय खेल मैदान में शनिवार की संध्या 30 गज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा. आयोजन समिति के पवन,सुजीत, छोटू, तिलक, विनायक ने बताया कि फाइनल मैच के साथ एक फैं सी मैच भी खेला जायेगा. जिसमें पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव शिरकत करेंगे. श्री यादव द्वारा टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही विधायक श्री यादव फैंसी क्रि केट में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version