24 कुंडीय महायज्ञ का हुआ समापन
24 विवाहित जोड़ों ने किया हवनतसवीर:34 मे दीप जलाते श्रद्धालुप्रतिनिधि, महगामा उर्जानगर के मेला मैदान में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन हो गया. चार दिवसीय यज्ञ के समापन के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गायत्री का पाठ व हवन पाठ किया. मौके पर मौजूद एसडीएन एकेडमी व बाल सर्वोदय के छात्राओं ने दीप […]
24 विवाहित जोड़ों ने किया हवनतसवीर:34 मे दीप जलाते श्रद्धालुप्रतिनिधि, महगामा उर्जानगर के मेला मैदान में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन हो गया. चार दिवसीय यज्ञ के समापन के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गायत्री का पाठ व हवन पाठ किया. मौके पर मौजूद एसडीएन एकेडमी व बाल सर्वोदय के छात्राओं ने दीप रखकर गायत्री महायज्ञ के उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. जुटे श्रद्धालुओं ने जीवन में अज्ञानता रूपी अंधकार को दीप जलाकर ज्ञान का नया सवेरा अपनाने का प्रण लिया. वहीं हरिद्वार से आये वसंतलाल सोलंकी ने जुटे श्रद्धालुओं से कहा कि जीवन में प्रकाश का होना महत्वपूर्ण है. इसके अभाव में अनायास ही भय, द्वेष से लोग घीर जाते है. इससे बचने की सलाह दी. इस दौरान 24 विवाहित जोड़ों ने हवन पूजन किया.