डिग्री टू भौतिक के परीक्षार्थियों ने दोबारा परीक्षा लेने की मांग की
गोड्डा : गोड्डा कॉलेज डिग्री टू के भौतिकी विषय के परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बाद हंगामा करते हुए वीसी से विषय की दोबारा परीक्षा लेने की मांग की. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों की पुनरावृत्ति की गयी साथ ही उत्तर पुस्तिका में पन्ने भी कम थे. परीक्षार्थियों ने परीक्षा के […]
गोड्डा : गोड्डा कॉलेज डिग्री टू के भौतिकी विषय के परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बाद हंगामा करते हुए वीसी से विषय की दोबारा परीक्षा लेने की मांग की. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों की पुनरावृत्ति की गयी साथ ही उत्तर पुस्तिका में पन्ने भी कम थे. परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बाद कॉलेज प्राचार्य प्रो जीके ठाकुर से मिल कर अपनी मांगों को रखा है.
जानकारी के अनुसार शुक्र वार को डिग्री टू के भौतिकी परीक्षा दे रहे छात्रों को प्राप्त प्रश्न पत्र में गत परीक्षा में पूछे गये सवालों की पुनरावृत्ति थी. छात्रों का कहना था कि शिक्षक द्वारा दिये गये सजेशन में अलटरनेटिव प्रश्न दिया जाता है. प्रश्नों की पुनरावृत्ति नहीं होती है. जबकि परीक्षा में तीन से चार प्रश्न गत परीक्षा में पूछे गये थे. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित उत्तर पुस्तिका में जहां 40 पन्ने हुआ करते थे, इस बार मात्र 32 पन्ने ही थे. परीक्षार्थियों में शामिल अभिनव आनंद, हर्षवर्द्धन मोहली, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, राजेश गोड़ाईत, शाहबाज अंसारी, उत्तम कुमार पंडित, सुमित कुमार, ज्ञान रोशन आदि के नाम शामिल हैं.
परीक्षार्थियों ने परीक्षा उपरांत जानकारी दी है. जिसकी सूचना विश्वविद्यालय को मौखिक रूप से दी गयी है. छात्रों से लिखित शिकायत मांगी गयी है. लिखित शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय को भेजा जायेगा. -प्रो जीके ठाकुर, प्राचार्य, गोड्डा कॉलेज गोड्डा .