पार्टी विचारों से चलती है, खेमों से नहीं

गोड्डा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने प्रेस वार्ता में कहा गोड्डा : पार्टी विचारों से चलती है, खेमों से नहीं. संगठन सबके सक्रियता से चलता है और हो सकता है कि कुछ लोग इस तरह की बातें करते होंगे, लेकिन संगठन के विचार से जुड़े व्यक्ति इधर-उधर की बातें नहीं करते हैं. के वल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 12:21 PM
गोड्डा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने प्रेस वार्ता में कहा
गोड्डा : पार्टी विचारों से चलती है, खेमों से नहीं. संगठन सबके सक्रियता से चलता है और हो सकता है कि कुछ लोग इस तरह की बातें करते होंगे, लेकिन संगठन के विचार से जुड़े व्यक्ति इधर-उधर की बातें नहीं करते हैं. के वल यह सोचते हैं कि संगठन कैसे आगे बढ़े. यह बातें किसान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम अजरुन मुंडा ने कही. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है.
भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. कार्यकर्ताओं के उत्साह व उनकी मांग पर भाजपा संगठन ने निर्णय लिया कि सदस्यता अभियान 31 अप्रैल तक चलाया जायेगा. मैं कल गिरिडीह में था, रात में देवघर में और आज गोड्डा में हूं, सभी जगहों पर देख रहा हूं कि सदस्यता अभियान जोरों पर है. इस दिशा में कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं. गिरिडीह व देवघर में बहुत अधिक संख्या में वृद्धों ने सदस्यता ली है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. श्री मुंडा ने कहा कि 41 लाख नये सदस्य ऑनलाइन बन चुके हैं. लोगों की धारना बदल रही है. दुनिया का ध्यान भारत की ओर तेजी से आकर्षित हो रहा है और यह सब कुशल नेतृत्व का परिणाम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ लेकर चलने का काम किया है. उससे पड़ोसी देशों के साथ संबंध बेहतर हुए हैं. देश के आंतरिक दृष्टि से अगर हम देखें तो आत्मविश्वास बढ़ा है. यद्यपि इसके साथ-साथ चुनौतियां भी बढ़ी है.
अब भारत चुनौतियों का सामना करने को तैयार है. झारखंड में अब मुख्यमंत्री का दौरा हो रहा है. किसानों के प्रति सरकार का एक रचनात्मक प्रयास जारी है. किसानों के हितों में रघुवर सरकार के फैसलों का लाभ मिलेगा. वहीं कुछ बातों को लेकर विरोधियों द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है. रांची की राजनीति का दौर अब खत्म हो गया है. अब विकास के राजनीति का दौर आ गया है. भारत सरकार ने झारखंड में फोर लेन सड़क बनाने की सहमति प्रदान की है. साहिबगंज में गंगा पर पुल बनेगा. सड़क मार्ग से जुड़ कर आप बर्मा तक जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version