ओके::राष्ट्रीय लोक अदालत में चार मामलों का निष्पादन

तस्वीर : 09 मामले की सुनवाई करते पदाधिकारी कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा स्थानीय सिविल परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चार मामलों का निष्पादन आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया. यह जानकारी प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 11:05 PM

तस्वीर : 09 मामले की सुनवाई करते पदाधिकारी कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा स्थानीय सिविल परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चार मामलों का निष्पादन आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया. यह जानकारी प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि फैमिली मैटर को सुलझाने के लिए बनाये गये बेंच नंबर एक से एक मामले का निष्पादन किया गया. वहीं, बेंच नंबर दो से मजदूरी संबंधी विवाद के तीन मामले निबटाये गये. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मेहरमा बनाम भोला महतो के मामले में 546 रुपये में समझौता हुआ. वहीं, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महगामा बनाम शंभुनाथ झा के मामले में 260 रुपये में समझौता हुआ. मौके पर प्रभारी जिला जज एसके सिंह, फैमिली जज एसएन सिंह, पीएल चेयरमैन सत्यनारायण प्रसाद, एसडीजेएम योगेश कुमार सिंह, जेएम एके वैश्य, कार्यपालक दंडाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, अधिवक्ता संदीप कुमार दुबे, अजय प्रसाद साह, जिया तारा, कृष्ण कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version