ओके::सड़क दुर्घटना में शिक्षिका घायल
तस्वीर: 16 घायल शिक्षिका इलाजरत मेहरमा. मेहरमा मुख्य मार्ग में स्कूल से घर लौटने के क्रम में शिक्षिका नमीता कुमारी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार पति प्रशांत मंडल की बाइक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दासू चकला से घर लौटने के क्रम में शिक्षिका का दुपट्टा बाइक के पहिये में फंस गया. इस कारण शिक्षिका […]
तस्वीर: 16 घायल शिक्षिका इलाजरत मेहरमा. मेहरमा मुख्य मार्ग में स्कूल से घर लौटने के क्रम में शिक्षिका नमीता कुमारी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार पति प्रशांत मंडल की बाइक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दासू चकला से घर लौटने के क्रम में शिक्षिका का दुपट्टा बाइक के पहिये में फंस गया. इस कारण शिक्षिका बाइक से गिर गयी और घायल हो गयी. शिक्षिका को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. डॉ विवेक कुमार ने बताया कि शिक्षिका को सिर में अत्यधिक चोट होने की वजह से प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है.