ओके::फ्लैग-बड़ा खैरबन्नी गांव में ग्रामसभा का आयोजन
–एमजीआर रेलवे लाइन बिछाने का काम होगा शुरू तस्वीर: 08 ग्राम सभा में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, बोआरीजोरहुर्रासी परियोजना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा खैरबन्नी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता प्रधान डोमरा पहाडि़या ने की. ग्राम सभा के दौरान वन अधिनियम 2006 तथा पेशा एक्ट के तहत वन भूमि व सरकारी भूमि का […]
–एमजीआर रेलवे लाइन बिछाने का काम होगा शुरू तस्वीर: 08 ग्राम सभा में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, बोआरीजोरहुर्रासी परियोजना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा खैरबन्नी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता प्रधान डोमरा पहाडि़या ने की. ग्राम सभा के दौरान वन अधिनियम 2006 तथा पेशा एक्ट के तहत वन भूमि व सरकारी भूमि का अधिग्रहण करने के लिए ग्रामसभा से सहमति ली गयी. ग्रामसभा में एमजीआर रेलवे लाइन के लिए उपस्थित ग्रामीणों ने सहमति प्रदान की. एनटीपीसी के जीएम गोपाल कृष्णन ने बताया कि ग्राम सभा से सहमति मिलने के बाद अब रेलवे लाइन का कार्य शुरू होगा. इससे क्षेत्र का विकास होगा. वहीं बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने कहा हुर्रासी परियोजना के चालू होने से रेलवे लाइन की जरूरत पड़ेगी. एमजीआर रेलवे मार्ग से कोयला की ढुलाई होगी. यहां के लोगों का विकास होगा. इस दौरान एसके जायसवाल, गंगाराम टुडू, प्रमुख सावित्री किस्कू, मुखिया प्रियतमा भारती, अंचल निरीक्षक राजकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे.