ओके::बैसाढ़ी गांव के पास हरना नदी पर चेक डैम निर्माण को लेकर अभियंताओं की टीम ने किया सर्वे

–60 लाख की लागत से लघु सिंचाई विभाग बनायेगा डैम -क्षेत्र के किसानों को मिलेगा फायदातसवीर-15 में बेसाढ़ी के पास हरना नदी में सर्वे करने गये अभियंताओं की टीम व भाजपा नेता राजेश झा संवाददाता, गोड्डा बैसाढ़ी गांव स्थित हरना नदी पर चेक डैम निर्माण के लिए रविवार को अभियंताओं की टीम ने स्थल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 11:04 PM

–60 लाख की लागत से लघु सिंचाई विभाग बनायेगा डैम -क्षेत्र के किसानों को मिलेगा फायदातसवीर-15 में बेसाढ़ी के पास हरना नदी में सर्वे करने गये अभियंताओं की टीम व भाजपा नेता राजेश झा संवाददाता, गोड्डा बैसाढ़ी गांव स्थित हरना नदी पर चेक डैम निर्माण के लिए रविवार को अभियंताओं की टीम ने स्थल का सर्वे किया. 60 लाख की लागत से लघु सिंचाई विभाग द्वारा डैम का निर्माण कराया जायेगा. सर्वे के लिए आयी टीम में अभियंता महेश चौधरी, ब्रह्मानंद ठाकुर, निराला कुमार आदि शामिल थे. अभियंताओं ने नदी के पास के छिलका एवं दांड़ निर्माण का भौतिक सर्वे के साथ दांड़ की गहरायी आदि का प्राक्कलन तैयार कर विभाग को स्वीकृति के लिए भेजने की बात कही है. चेक डैम निर्माण से इन क्षेत्र के किसानों को होगा फायदाबैसाढ़ी, वारा, मालनी, अडवारा साकुचक, मछिया सिमरडा, नेपुरा, ककना, दियारा, लक्ष्मीपुर, नीलकंठपुर, परासी, सिधिया आदि गांव में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था चेक डैम के माध्यम से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version