ओके::टेसोबथान में विद्यालय खुला

तसवीर: 22 फीता काट कर उद्घाटन करते, 23 उपस्थित बच्चेप्रतिनिधि, गोड्डा सुंदरपहाड़ी के टेसोबथान में केरला शिक्षा संस्थान नेशनल अपोस्टोलिक असेंबली संस्थान की ओर से विद्यालय खोला गया है. मुखिया सेवास्टीयन हांसदा व प्राचार्य संजय मड़ैया द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय का उदघाटन किया गया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 12:06 AM

तसवीर: 22 फीता काट कर उद्घाटन करते, 23 उपस्थित बच्चेप्रतिनिधि, गोड्डा सुंदरपहाड़ी के टेसोबथान में केरला शिक्षा संस्थान नेशनल अपोस्टोलिक असेंबली संस्थान की ओर से विद्यालय खोला गया है. मुखिया सेवास्टीयन हांसदा व प्राचार्य संजय मड़ैया द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय का उदघाटन किया गया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय खुलने से गरीब बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. वहीं प्राचार्य ने कहा कि यहां के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर संत थॉमस काठीकुंड के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. मौजूद अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति की खूब सराहना की.—————————–अनाज कालाबाजारी के विरोध में प्रखंड का घेराव 15 कोसंुदरपहाड़ी. भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति द्वारा पहाडि़या अनाज के कालाबाजारी के विरोध में 15 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया जायेगा. यह जानकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ पहाडि़या ने दी. उन्होंने बताया कि घेराव क ार्यक्रम में जिप सदस्य, उप प्रमुख, मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version