जेपी आंदोलनकारी को जीतेजी मिले सम्मान: रामानंद

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा74 चेतना मंच ने जेपी आंदोलनकारी को जल्द सम्मान दिये जाने की मांग की है. मंच के सह संयोजक रामानंद प्रसाद व शशि शेखर पांडेय ने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री को पत्राचार किया है. श्री प्रसाद व श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा की लोकप्रिय सरकार ने आंदोलनकारियों को सम्मान व पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:04 PM

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा74 चेतना मंच ने जेपी आंदोलनकारी को जल्द सम्मान दिये जाने की मांग की है. मंच के सह संयोजक रामानंद प्रसाद व शशि शेखर पांडेय ने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री को पत्राचार किया है. श्री प्रसाद व श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा की लोकप्रिय सरकार ने आंदोलनकारियों को सम्मान व पेंशन देने की घोषणा की, जिससे आंदोलनकारियों में प्रसन्नता है. परंतु कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है. जेपी आंदोलनकारी 1974 में युवा थे. आज 40 वर्ष बाद यह 60 वर्षीय वृद्ध हो चूके हैं. बहुत से आंदोलनकारी तो परलोक सिधार गये. बांकी बचे आंदोलनकारी वृद्धावस्था के कारण बीमार व लाचार हो चुके हैं. रोज-रोज कहीं न कहीं एक आंदोलनकारी गरीबी व बीमारी क ी वजह से काल के गाल में समाते जा रहा हैं. अब जेपी आंदोलनकारी के जीवन में दो, चार व पांच वर्ष से अधिक जीवन शायद ही बचा हो, ऐसे में इनके प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाना ही चाहिए. इन्हें सहारे की नितांत आवश्यकता है. श्री प्रसाद व श्री पांडेय ने जेपी आंदोलनकारियों को अविलंब सम्मान व पेंशन दिये जाने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version