जाम से शहरवासी परेशान
तस्वीर: 19 व 20 में शहर में जाम का नजारानगर प्रतिनिधि, गोड्डाशहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी है. जाम लगना नियति बन चुका है. सोमवार को हैवी ट्रैफिक के कारण कई बार गोड्डा-भागलुपर मार्ग के कारगिल चौक से लेकर लहरी टोला बाइपास मोड़ तक जाम से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. इस […]
तस्वीर: 19 व 20 में शहर में जाम का नजारानगर प्रतिनिधि, गोड्डाशहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी है. जाम लगना नियति बन चुका है. सोमवार को हैवी ट्रैफिक के कारण कई बार गोड्डा-भागलुपर मार्ग के कारगिल चौक से लेकर लहरी टोला बाइपास मोड़ तक जाम से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. इस कारण शहरवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में नो इंट्री का पालन पूरी तरह से नहीं होने से जाम आम बात हो गयी है. वहीं प्राइवेट बस स्टैंड से बस कारगिल चौक से टर्न लेकर बाईपास लहरी टोला होकर पीरपैंती महागामा आदि स्थानों पर जाने के क्रम में भीड़ कारगिल चौक के आस-पास जाम लगा जाती है. शहरवासियों ने नगर थानेदार व ट्रैफिक पुलिस से जाम से निजात दिलाने की मांग की है.