मतदाता पुनरीक्षण पर प्रशासन सख्त
तस्वीर: 24 डीसी निर्देश देते, 25 उपस्थित बीएलओप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि अगर किसी वोटर का नाम उसके बूथ से दूसरे बूथ में चला गया है तो उसका सुधार करने का कार्य […]
तस्वीर: 24 डीसी निर्देश देते, 25 उपस्थित बीएलओप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि अगर किसी वोटर का नाम उसके बूथ से दूसरे बूथ में चला गया है तो उसका सुधार करने का कार्य करें. जो वोटर मेहरमा क्षेत्र से बाहर रहते हैं, और आधार कार्ड संख्या नहीं दे रहे है तो वैसे वोटर का सूची उपलब्ध कराएं. उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा जायेगा. छह महीने से बाहर रहने वाले मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जायेगा. अगर वापस आते हैं तो पुन: वोटर लिस्ट में उनका नाम जोड़ दिया जायेगा. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने में फिंगर प्रिंट नहीं आता है तो भी उसका आधार कार्ड बनेगा. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि सरकारी सेवा में रहने वाले, पक्का मकान में रहने वाले, जिनके पास चार पहिया वाहन है, जो व्यक्ति इनकम टैक्स देते हैं, या फिर निबंधित संवेदक हैं वैसे लोगों का नाम अविलंब बीपीएल सूची से हटाने का कार्य करें. मौके पर बीडीओ राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.