बाल्हाजोर अगलगी पीडि़त परिवार को इसीएल ने बांटा सामग्री

बोआरीजोर. प्रखंड क्षेत्र के बाल्हाजोर गांव में सोमवार को अगलगी पीडि़त परिवार के बीच इसीएल द्वारा सामग्री का वितरण किया गया. कार्मिक प्रबंधक एस वेंकटेश के नेतृत्व में आठ पीडि़त परिवारों के बीच दो हंडी, दो कढ़ाई, सात ग्लास, सात थाली, दो धोती, दो साड़ी, 20 किलो चावल, पांच किलो चूड़ा, पांच किलो मुढ़ी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 11:04 PM

बोआरीजोर. प्रखंड क्षेत्र के बाल्हाजोर गांव में सोमवार को अगलगी पीडि़त परिवार के बीच इसीएल द्वारा सामग्री का वितरण किया गया. कार्मिक प्रबंधक एस वेंकटेश के नेतृत्व में आठ पीडि़त परिवारों के बीच दो हंडी, दो कढ़ाई, सात ग्लास, सात थाली, दो धोती, दो साड़ी, 20 किलो चावल, पांच किलो चूड़ा, पांच किलो मुढ़ी का वितरण किया गया. दौरान प्रसनल प्रबंधक मल्लय कु मार घोष, मिस्त्री मरांडी आदि उपस्थित थे.