ओके::फ्लैग-ग्रामीणों ने घटिया पोशाक वितरण का आरोप लगाया

-सूचना पर पहुंचे बीइइओ-ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया-पोशाक वितरण पर लगायी रोकतस्वीर: 21 ग्रामीणों से वार्ता करते बीइइओप्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय मेहरमा में पोशाक वितरण में धांधली बरतने को लेकर सोमवार को जुटे ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंकर मंडल व सचिव अशोक कुमार सुमन को करीब 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 12:04 AM

-सूचना पर पहुंचे बीइइओ-ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया-पोशाक वितरण पर लगायी रोकतस्वीर: 21 ग्रामीणों से वार्ता करते बीइइओप्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय मेहरमा में पोशाक वितरण में धांधली बरतने को लेकर सोमवार को जुटे ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंकर मंडल व सचिव अशोक कुमार सुमन को करीब 15 मिनट तक बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि छात्रों को घटिया पोशाक दिया जा रहा था. इसकी शिकायत करने पर भी अध्यक्ष व सचिव ने ध्यान नहीं दिया. विवश होकर अध्यक्ष व सचिव को बंधक बनाना पड़ा है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बीइइओ रामानंद सिन्हा को भी दी. सूचना मिलने पर बीइइओ श्री सिन्हा ने स्कूल पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों ने कहा कि अध्यक्ष व सचिव द्वारा घटिया पोशाक वितरण किया जा रहा है. बीइइओ श्री सिन्हा ने ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल में पोशाक वितरण पर रोक लगा दी. वहीं ग्रामीणों ने बीइइओ को बताया कि प्रबंधन के सचिव व अध्यक्ष द्वारा स्कूल का दरवाजा व खिड़की बेच दिया गया है.————————-मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है. पोशाक वितरण पर रोक लगा दी गयी है. – रामानंद सिन्हा, बीइइओ.

Next Article

Exit mobile version