ओके :: होमियोपैथिक क ॉलेज में सीनियर व जूनियर छात्रों में मारपीट
तस्वीर: 41 व 42 प्राचार्य व पुलिस के समक्ष अपनी अपनी बातों को रखते छात्रप्रतिनिधि, पथरगामा होमियोपैथिक कॉलेज में सोमवार को सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच झड़प हो गई. प्रथम वर्ष के छात्र होमियोपैथी दवा ले रहा था. इस बीच फाइनल इयर के सीनियर छात्र से उसकी कहा सुनी हो गयी. मामला मारपीट तक […]
तस्वीर: 41 व 42 प्राचार्य व पुलिस के समक्ष अपनी अपनी बातों को रखते छात्रप्रतिनिधि, पथरगामा होमियोपैथिक कॉलेज में सोमवार को सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच झड़प हो गई. प्रथम वर्ष के छात्र होमियोपैथी दवा ले रहा था. इस बीच फाइनल इयर के सीनियर छात्र से उसकी कहा सुनी हो गयी. मामला मारपीट तक पहंुच गया. इसकी सूचना मिलने पर छात्रों को प्राचार्य डॉ ज्योतिषचंद्र सिंह ने बुलाया और दोनों को बयान मुफस्सिल थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के समक्ष दर्ज कराया. थाना प्रभारी श्री सिंह कहा कि दोनों की बातों को सुनी. इसके बाद भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का निर्देश दोनों को दिया गया है. साथ ही दोनों में सुलहनामा करा दिया गया है.मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोनों पक्षों को चेतावनी देकर सुलह करा दिया गया है. -डॉ ज्योतिषचंद्र सिंह, प्राचार्य.