पेड़ गिरने से अधेड़ घायल
तस्वीर: 01 सदर अस्पताल में इलाजरत घायलनगर प्रतिनिधि,गोड्डामहागामा प्रखंड के चिचौरी गांव में पंड़ गिरने से अधेड़ घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व आयी आंधी के दौरान बबूल का पेड़चिचौरी निवासी नारायण यादव 55 वर्ष के ऊपर गिर गया था. इस घटना में उन्हें सिर व पैर में चोट आयी थी. […]
तस्वीर: 01 सदर अस्पताल में इलाजरत घायलनगर प्रतिनिधि,गोड्डामहागामा प्रखंड के चिचौरी गांव में पंड़ गिरने से अधेड़ घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व आयी आंधी के दौरान बबूल का पेड़चिचौरी निवासी नारायण यादव 55 वर्ष के ऊपर गिर गया था. इस घटना में उन्हें सिर व पैर में चोट आयी थी. परिजनों ने घायल को पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया गया. जहां से चिकित्सकांे ने उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर क र दिया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ पीके सिन्हा द्वारा इलाज व जांच के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.