ओके::महगामा में भाजपाइयों ने जयंती पर संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि

तसवीर:19 आंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण करते, 20 नुक्कड़ सभा करते.प्रतिनिधि, हनवारामहगामा भाजपा की प्रखंड इकाई की ओर से मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर प्रखंड के वसुआ चौक पर कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुरारी चौबे ने की. मौजूद भाजपाइयों ने बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 12:04 AM

तसवीर:19 आंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण करते, 20 नुक्कड़ सभा करते.प्रतिनिधि, हनवारामहगामा भाजपा की प्रखंड इकाई की ओर से मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर प्रखंड के वसुआ चौक पर कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुरारी चौबे ने की. मौजूद भाजपाइयों ने बाबा साहब की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपाइयों ने सुंदर जलाशय मामले में न्यायालय के दिये गये फैसले कस भी स्वागत किया. कहा कि विधायक अशोक भगत द्वारा यूपीए की पूर्व सरकार में जिंदल को पानी दिये जाने के निर्णय के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गयी थी. दायर याचिका में किसानों के हितों में फैसला लेने की याचिका हाई कोर्ट में दी गयी थी. भाजपाइयों ने कहा कि यह फैसला किसानों के हित में है. किसानों को अब इस परियोजना के जरिये सीधे सिंचाई का लाभ मिल सकेगा. भाजपाइयों ने विधायक श्री भगत को जनहित के मामले को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बधाई दी है. मौके पर आशुतोष चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा गरीब व किसानों की पार्टी है. गरीबों को न्याय मिले इसके लिए भाजपा हमेशा तत्पर है. मौके पर पप्पू ठाकुर, रामचंद्र निराला, सूरज जायसवाल, अजय भगत, मुन्ना तिवारी, उषा जायसवाल, प्रमोद यादव, अरविंद ठाकुर, पिंताबर शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version