बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान
गोड्डा : जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी गयी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान जुटे कांग्रेसियों ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर दलितों […]
गोड्डा : जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी गयी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
इस दौरान जुटे कांग्रेसियों ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर दलितों के मसीहा थे. गरीबों के हितों में आवाज उठाते हुए बाबा भीमराव के विचारों व सिद्धांतों से सीख लेने की आवश्यकता है. कहा कि आज भी इनके विचार प्रासंगिक है. सही मायने में गरीबों को अधिकार व सम्मान दिलाने की लड़ाई बाबा साहब ने लड़ी थी. बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया. मौके पर महिला मोरचा अध्यक्ष ललिता जायसवाल, स्वतंत्रता सेनानी महेश्वर झा, सच्चिदानंद साहा, नारायण पासवान सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता मौके पर मौजूद थे.
महगामा प्रतिनिधि के अनुसार महगामा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती सिंह ने वसुल्आ चौक स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि बाबा आंबेडकर ने गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया था. मौके पर महिला मोरचा अध्यक्ष ललीता जायसवाल,
अरविंद झा, महाराणा प्रताप सिंह, कौशलेश झा आदि उपस्थित थे.
वहीं प्रखंड के हरिणचरा गांव में जयहिंद युवा क्लब ने भी बाबा साहब भीमराव की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके बताये गये सिद्धांतों व विचारों पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर राहुल कुमार ठाकुर, चंदन शर्मा, हेमंत कुमार चौधरी, पल्लव सुमन, पवन कुमार महतो, चुनचुन यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.