गोड्डा : स्वास्थ्य क्षेत्र में अब भी लोगों को अपेक्षा से कम सुविधा मिल रही है. राज्य गठन के बाद गोड्डावासियों की उम्मीद बंधी कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
लेकिन हाल इसके विपरीत है. लोगों को साधारण बीमारी सर्दी खांसी व मलेरिया कालाजार को इलाज को छोड़ कर बांकी बीमारी को ठीक करने को लेकर भागलपुर व रांची तक का सफर तय करना पड़ता है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग मेन पावर की कमी से जूझ रहा है.
कई ऐसे विभाग हैं, जो प्रभारी पदाधिकारी के भरोसे चल रहा है. जिला यक्ष्मा विभाग को प्रभारी पदाधिकारी संचालित कर रहे हैं. महिला चिकित्सक और विशेषज्ञ चिकित्सक के पदस्थापन नहीं होने से विभाग को परेशानी होती है. वहीं ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल एक डॉक्टर पर आश्रित है.