आधार नंबर से जुड़ेगा वोटर लिस्ट
गोड्डा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के नाम के सामने आधार नंबर से जोड़ने को लेकर एक अभियान की शुरुआत बुधवार को समाहरणालय परिसर में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में की गयी. अभियान के तहत मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के सामने आधार संख्या, ई-मेल आइडी लिया जा […]
गोड्डा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के नाम के सामने आधार नंबर से जोड़ने को लेकर एक अभियान की शुरुआत बुधवार को समाहरणालय परिसर में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में की गयी. अभियान के तहत मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के सामने आधार संख्या, ई-मेल आइडी लिया जा रहा है.
जानकारी देते हुए जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने कर्मियों का आधार संख्या सहित अन्य जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया. कहा कि सभी मतदाताओं का आधार संख्या आदि जानकारी सूचीबद्ध किया जाना है. कर्मियों को अपनी जानकारी सहित परिजनों की जानकारी व आधार संख्या को वोटर लिस्ट में जोड़े जाने की जानकारी दी.
श्री कुमार ने बताया कि इस अभियान से वोटर लिस्ट में विसंगतियों को सुधारा जा सकेगा. अब मतदाता दो स्थानों पर अपना नाम नहीं चढ़वा सकेंगे. इस अवसर पर मौजूद समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों ने वोटर लिस्ट में आधार संख्या सहित विभिन्न जानकारी उपलब्ध करायी. इस दौरान विभाग के शत्रुघ्न चौधरी, विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.