17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14507 बच्चों को विद्यालय ले जाने की चुनौती

गोड्डा : स्कूलों तक बच्चों को पहुंचाने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गयी है. सरकार के निर्देश पर विद्यालयों में चलें चलायें अभियान को लेकर अक्षरश: पालन क रने के लिए विभागीय स्तर पर जनजागरूकता के लिए कार्यशाला शुरू कर दी गयी है. वर्ष 2005-06 में स्कूल चलें अभियान को लागू कर […]

गोड्डा : स्कूलों तक बच्चों को पहुंचाने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गयी है. सरकार के निर्देश पर विद्यालयों में चलें चलायें अभियान को लेकर अक्षरश: पालन क रने के लिए विभागीय स्तर पर जनजागरूकता के लिए कार्यशाला शुरू कर दी गयी है.
वर्ष 2005-06 में स्कूल चलें अभियान को लागू कर स्कूल तक बच्चों क ो पहुंचाने का कार्य किया गया. बावजूद बच्चे स्कूल में कम ही ठहर पाये. अब एक बार फिर विद्यालय चलें,चलायें अभियान के तहत सर्व शिक्षा अभियान की ओर से जिले के नौ प्रखंडों में 14507 बच्चों को स्कूल से जोड़ने की कोशिश प्रारंभ कर दी गयी है. अभियान के तहत 14507 बच्चों को विद्यालय से जोड़ना विभाग के लिए चुनौती के समान है.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कू ड़ा चुनते हैं बच्चें
विद्यालय से बाहर बच्चों को जोड़ने के लिए लाखों रुपया पानी की तरह बहाने का कार्य किया जा रहा है. फिर भी हकीकत को धरातल पर उतारना अभी कोसों दूर है. अब भी कई बच्चें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा बिनने का कार्य कर रहे हैं. वैसे बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेवारी किसकी होगी.
पहाड़ी इलाकों में बच्चे नहीं जाते स्कूल
जिले के दो प्रखंड सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाना शिक्षा विभाग के सामने एक चुनौती के समान है. पहाड़ पर बच्चों की सुधि तक नहीं ली जाती है. ऐसे में यह तय करना होगा की पहाड़ी क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल की चौखट तक लाने की जिम्मेवारी अभियान में किसकी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें