ओके::मेहरमा-ठाकुरगंगटी मुख्य मार्ग जर्जर, ग्रामीण परेशान
ठाकरगंगटी. प्रखंड के ठाकुरगंगटी से मेहरमा जानेवाली मुख्य मार्ग जर्जर हो गयी है. इस कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों को कहना है कि कई बार सड़क बनाने की गुहार लगायी गयी. लेकिन अब तक ना ही इसकी सुधि जनप्रतिनिधियों ने ली और ना ही जिला प्रशासन ने. […]
ठाकरगंगटी. प्रखंड के ठाकुरगंगटी से मेहरमा जानेवाली मुख्य मार्ग जर्जर हो गयी है. इस कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों को कहना है कि कई बार सड़क बनाने की गुहार लगायी गयी. लेकिन अब तक ना ही इसकी सुधि जनप्रतिनिधियों ने ली और ना ही जिला प्रशासन ने. ठाकुरगंगटी-मेहरमा मुख्य मार्ग करीब सात किमी लंबा है. दोनों प्रखंडों के बीच का मार्ग इतना जर्जर है कि दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. प्रखंडवासी महेश मंडल, सुभाष मंडल, सिंहेश्वर मंडल आदि ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़कों का हाल बुरा है. गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है. कई गांव पहुंचने के लिए लोगों को पगडंडी के सहारे चलना पड़ता है.