ओके::हाई कोर्ट के आदेश पर महगामा के किसानों में हर्ष
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सुंदर डैम के पानी को साफ करने के हाई कोर्ट के आदेश पर महगामा के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. महागामा विधायक अशोक भगत द्वारा हाई कोर्ट में सुंदर डैम को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी थी. हाई कोर्ट के निर्णय के बाद किसानों में न्यायपालिका के प्रति […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सुंदर डैम के पानी को साफ करने के हाई कोर्ट के आदेश पर महगामा के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. महागामा विधायक अशोक भगत द्वारा हाई कोर्ट में सुंदर डैम को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी थी. हाई कोर्ट के निर्णय के बाद किसानों में न्यायपालिका के प्रति आस्था बढ़ी है. महगामा के किसान पंकज भगत, पलटू यादव, विजय शर्मा, सुनील रविदास, जीतन हेंब्रम, संदीप भगत ने बताया कि हाई कोर्ट के इस फैसले से किसानों में हर्ष है. महगामा विधायक प्रतिनिधि हरिश कुमार ने कहा कि संुदर डैम के मामले में विधायक श्री भगत द्वारा पहल किया जाना सराहनीय है.