ओके::बीएसएनएल का ऑप्टिकल फाइबर केबल कटा, लिंक फेल
महगामा. महगामा में बीएसएनएल ऑप्टिकल फाइबर केबल पिछले तीन दिन से खराब है. तार कटने से महगामा में चल रहे रेलवे आरक्षण केंद्र, बैंक, एलआइसी कार्यालय आदि में काम ठप है. लोग निराश होकर बैंक व आरक्षण केंद्र से वापस आ रहे हैं. उपभोक्ताओं ने सीधे तौर पर भारत संचार निगम लिमिटेड को इसके लिए […]
महगामा. महगामा में बीएसएनएल ऑप्टिकल फाइबर केबल पिछले तीन दिन से खराब है. तार कटने से महगामा में चल रहे रेलवे आरक्षण केंद्र, बैंक, एलआइसी कार्यालय आदि में काम ठप है. लोग निराश होकर बैंक व आरक्षण केंद्र से वापस आ रहे हैं. उपभोक्ताओं ने सीधे तौर पर भारत संचार निगम लिमिटेड को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया है. लोगों ने व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.