गड्ढे में डूबने से तीन बहनों की मौत

– मेहरमा के खट्टी गांव की घटना – शाम के चार बजे पास के गड्ढे के पास खेल रही थी- मरनेवालों में दो सगी बहन व एक ममेरी बहन प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा प्रखंड के सिनपुर पंचायत के खट्टी गांव में एक बड़े गड्ढे में डूबने से तीन मासूम बहनों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 11:05 PM

– मेहरमा के खट्टी गांव की घटना – शाम के चार बजे पास के गड्ढे के पास खेल रही थी- मरनेवालों में दो सगी बहन व एक ममेरी बहन प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा प्रखंड के सिनपुर पंचायत के खट्टी गांव में एक बड़े गड्ढे में डूबने से तीन मासूम बहनों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम चार बजे की है. एक साथ तीन बच्चियां घर से महज 50 मीटर की दूरी पर खेलने गयी थी. पास ही बड़ा सा गड्ढा था. इसी गड्ढे में गिर जाने से तीनों बहनों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को करीब आधे घंटे के बाद हुई. माता-पिता मजदूरी करने गये थे खट्टी गांव के रुदल मंडल की बेटी मौसम कुमारी (08) व दुर्गी कुमारी (05) तथा भांजी रंभा कुमारी (07) एक साथ खेलने गयी थी. बच्ची के पिता रुदल मंडल तथा मां सुनैना देवी पास ही मजदूरी कर रही थी. घर पहंुचने के बाद बच्ची को नहीं देख आसपास ढूंढ़ने लगी. आसपास जानकारी के बाद रुदल ने बच्ची को पानी में उपलाता देखकर दहाड़ मारकर शोर मचाने लगे. आस पास के लोग बड़ी संख्या में जुटकर लाश को पानी से बाहर निकाला.थाना प्रभारी व बीडीओ भी पहुंचे घटना को लेकर बेलबड्डा थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह, बीडीओ राजीव कुमार तथा जिप उपाध्यक्ष अशोक कुमार गांव पहंुचकर मामले की जानकारी ली. रुदल मंडल ने बताया कि शाम के वक्त तीनों बच्ची खेलने गयी थी. इस क्रम में बच्ची गड्ढे में डूब गयी. बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि पीडि़त परिवार को आपदा राहत से मुआवजा दिया जायेगा. तसवीर-21 में मृतक बचची के मां पिता व परिजन रोते बिलखते