ओके :: आपदा प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रहा मुआवजा
तस्वीर : 26 अंचल कार्यालय का चक्कर काटते लाभुकप्रतिनिधि, गोड्डाआपदा प्रभावित परिवार मुआवजे के लिये प्रखंड व अंचल का चक्कर काटने को विवश है. नेपुरा पंचायत के दियारा गांव निवासी निरंजन सिंह, नीरज सिंह ने मुआवजा दिये जाने की मांग अंचलाधिकारी से की है. इनलोगों ने पंचायत के राजस्व कर्मचारी पर लापरवाही बरते जाने का […]
तस्वीर : 26 अंचल कार्यालय का चक्कर काटते लाभुकप्रतिनिधि, गोड्डाआपदा प्रभावित परिवार मुआवजे के लिये प्रखंड व अंचल का चक्कर काटने को विवश है. नेपुरा पंचायत के दियारा गांव निवासी निरंजन सिंह, नीरज सिंह ने मुआवजा दिये जाने की मांग अंचलाधिकारी से की है. इनलोगों ने पंचायत के राजस्व कर्मचारी पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है. भामस नेता निरंजन सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी मुआवजा राशि को देने में आनाकानी कर रहे हैं. इनलोगों ने अंचलाधिकारी से अविलंब मुआवजा देने की मांग की है.