20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रओके :::: रानीडीह के बच्चों में पोशाक बंटी

गोड्डा. सदर प्रखंड के रानीडीह पंचायत के रानीडीह गांव स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में मुखिया मो मंसूर आलम ने बच्चों क बीच पोशाक का वितरण किया गया. श्री आलम ने कहा कि बच्चे जब समान रूप से स्कूल यूनिफॉर्म में विद्यालय आते हैं, तो आपसी भेद भाव मिट जाता है. बच्चों में ऊंच नीच […]

गोड्डा. सदर प्रखंड के रानीडीह पंचायत के रानीडीह गांव स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में मुखिया मो मंसूर आलम ने बच्चों क बीच पोशाक का वितरण किया गया. श्री आलम ने कहा कि बच्चे जब समान रूप से स्कूल यूनिफॉर्म में विद्यालय आते हैं, तो आपसी भेद भाव मिट जाता है. बच्चों में ऊंच नीच अमीर गरीब का फर्क नहीं होता है.आपस में सभी बराबर है. इस अवसर पर ग्राशिस के सचिव दिलीप कुमार, प्रबंध समिति अध्यक्ष मो इजहारूल अंसारी, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, मो हेदर अली, सुरेंद्र कुमार, हन्नान अंसारी, अरविंद कुमार साह,कयूम अंसारी आदि थे. विषहरी सेवा समिति ने की पेयजल की व्यवस्था तसवीर-28 में पनशला की बसंतराय. बसंतराय के ऐतिहासिक मेले में मां विषहरी सेवा समिति ट्रस्ट मोकलचक धाम द्वारा मेले में आने जाने वाले लोगों की सेवा को लेकर पानी की व्यवस्था करायी गयी है. मुख्य पुजारी बिहारी सिंह ने स्वचछ पेयजल के साथ लड्डू आदि की व्यवस्था की. सुनील सिंह, जुलो सिंह, पुतुल रजक, मन्नु भगत, किंतु सिंह, जयकांत रजक, कार्तिक प्रसाद आदि सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें