बोलेरो के साथ तीन युवक हिरासत में
मेहरमा : मेहरमा पुलिस ने बुधवार की रात लक ड़मारा पंचायत के मुर्गीयाचक गांव से सूचना पर तीन युवकों को बोलेरो के साथ हिरासत में लिया है. ग्रामीणों की सूचना पर रात के दो बजे गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गये युवकों में एक बिहार के सनहौला […]
मेहरमा : मेहरमा पुलिस ने बुधवार की रात लक ड़मारा पंचायत के मुर्गीयाचक गांव से सूचना पर तीन युवकों को बोलेरो के साथ हिरासत में लिया है. ग्रामीणों की सूचना पर रात के दो बजे गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गये युवकों में एक बिहार के सनहौला थाना के कदियाचक गांव का है जबकि दो युवक गोड्डा के हनवारा गांव के है. पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि करीब आठ दिनों से युवक रात के वक्त गांव में आते जाते हैं.
क्या है मामला
घटना के बारे में मेहरमा पुलिस ने बतायाकि 25 वर्षीय मुन्ना इकबाल बिहार के सनहौला थाना के कदियाचक गांव का व 30 वर्षीय राहुल कुमार हनवारा व 28 वर्षीय पंकज कुमार हनवारा का रहने वाला है. रात के वक्त अपने बोलेरो संख्या बीआर 10 पी /4576 से गांव आया था. युवकों का कहना है कि वह बसंतराय मेला देख कर अपने ममियां ससुर मो कलीम के घर आया था.