25 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत
मेहरमा : मेहरमा थाना के इटहरी पंचायत के मसुरिया गांव का रहने वाला 25 वर्षीय सुरेंद्र उरांव की मौत बीती रात हो गयी. पुलिस इस बिंदु पर तहकीकात कर रही है कि मामला जहरीली शराब पीने से हुई या फिर जहर से. घटना को लेकर मेहरमा एएसआइ जनार्धन सिंह मृतक के घर पहुंचकर सभी तहकीकात […]
मेहरमा : मेहरमा थाना के इटहरी पंचायत के मसुरिया गांव का रहने वाला 25 वर्षीय सुरेंद्र उरांव की मौत बीती रात हो गयी. पुलिस इस बिंदु पर तहकीकात कर रही है कि मामला जहरीली शराब पीने से हुई या फिर जहर से.
घटना को लेकर मेहरमा एएसआइ जनार्धन सिंह मृतक के घर पहुंचकर सभी तहकीकात किया. मामले को लेकर मृतक की पत्नी कुसिया देवी ने बताया गया कि सुरेंद्र उरांव हर दिन अत्यधिक शराब पीकर घर आता था. बीती रात भी शराब के नशे में था. सुबह उठाने का प्रयास किया तो मृत पाया.