बसडीहा गांव में भागवत कथा शुरू
-कथा श्रवण करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़तस्वीर: 15 प्रवचन करते स्वामी भगवतानंदजी महाराज, 16 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर प्रखंड के बसडीहा गांव में शुक्रवार से सात दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ हो गया है. भागलपुर से आये प्रवचन कर्ता भगवतानंद जी महाराज ने कहा कि कथा श्रवण से ही मात्र कष्टों से मुक्ति मिलती है. जहां भी […]
-कथा श्रवण करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़तस्वीर: 15 प्रवचन करते स्वामी भगवतानंदजी महाराज, 16 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर प्रखंड के बसडीहा गांव में शुक्रवार से सात दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ हो गया है. भागलपुर से आये प्रवचन कर्ता भगवतानंद जी महाराज ने कहा कि कथा श्रवण से ही मात्र कष्टों से मुक्ति मिलती है. जहां भी भागवत कथा हो रहा हो सुनने जाना चाहिए. कथा श्रवण के लिए दर्जनों गांव से उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची थी. इस दौरान आयोजन समिति के संदीप कुमार, श्रवण पंडित, जनार्दन दास आदि उपस्थित थे.