ओके::बच्चे सीख रहे आत्म रक्षा के गुर
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गांधी मैदान में छोटे-छोटे बच्चे आत्म रक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. राष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों को ताइक्वांडो की दावं-पेंच की जानकारी दी जा रही है. आनंद ने बताया कि बच्चों को आत्मरक्षा से जुड़ी एक-एक बातों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही खेल में […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गांधी मैदान में छोटे-छोटे बच्चे आत्म रक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. राष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों को ताइक्वांडो की दावं-पेंच की जानकारी दी जा रही है. आनंद ने बताया कि बच्चों को आत्मरक्षा से जुड़ी एक-एक बातों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही खेल में अधिक प्वाइंट कैसे हासिल किया जाये के विषय में विस्तार से बताया. दर्जनों बच्चे रोजाना शाम में एक से दो घंटे तक जम कर अभ्यास कर खेल की तकनीक को समझ रहे हैं. प्रशिक्षण पाने वाले बच्चों में आसिफ इक बाल, यशवंत, गणेश, अनिकेश, बुद्धा सिरदास, विनोद, आशू, साहीन, फरहान, तनवीर आलम, रेहान, कामरान, आफताब, शाकिब,अनंत, आकाश, आयान आदि बच्चे हैं. ———————————–तस्वीर: 28 प्रशिक्षण प्राप्त करते बच्चे