ओके::बोरियो विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास

बोआरीजोर. बोरियो विधायक ताला मरांडी ने शुक्रवार को राज्य संपोषित योजना के तहत तीन सड़कों का शिलान्यास किया. योजना के तहत विधायक श्री मरांडी द्वारा जोजो सिमड़ा से बाल्होजोर तक दो करोड़, बालझोपा से रामकोल तक दो करोड़ तथा ढोढरी गांव से रामपूर तक 1.75 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 12:05 AM

बोआरीजोर. बोरियो विधायक ताला मरांडी ने शुक्रवार को राज्य संपोषित योजना के तहत तीन सड़कों का शिलान्यास किया. योजना के तहत विधायक श्री मरांडी द्वारा जोजो सिमड़ा से बाल्होजोर तक दो करोड़, बालझोपा से रामकोल तक दो करोड़ तथा ढोढरी गांव से रामपूर तक 1.75 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया. श्री मरांडी ने बताया कि ग्रामीणों की काफी दिनों से सड़क निर्माण की मांग अब पूरी होने वाली है. इस दौरान कार्यपालक अभियंता ओंकार साह, राजेश मंडल, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे.