पुलिस ने किया पोड़ैयाहाट अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने का दावा

गोड्डा : पुलिस ने पोड़ैयाहाट अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. पुलिस इस मामले में समस्तीपुर से महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ी गयी महिला से पुलिस ने फोन व सिम भी बरामद किया है. हालांकि मुख्य आरोपित संजय रजक अपहृता के साथ अब भी फरार है. मालूम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 12:05 AM

गोड्डा : पुलिस ने पोड़ैयाहाट अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. पुलिस इस मामले में समस्तीपुर से महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ी गयी महिला से पुलिस ने फोन व सिम भी बरामद किया है. हालांकि मुख्य आरोपित संजय रजक अपहृता के साथ अब भी फरार है.

मालूम हो कि पोड़ैयाहाट के अमड़ा कनौली गांव से नाबालिग का अपहरण किया गया था. अपहृता की मां आशा देवी ने मामले को लेकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन लेकर छापेमारी की. हालांकि अब तक अपहृता का पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version