ओके::सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा में पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति के तहत कार्यक्रम आयोजित
–पहाडि़या परिवारों के बीच बांटी गयी पोशाक व सोलर लालटेनतसवीर: 32 व 33 मे पहाडिया परिवार को समान बांटते पुलिस अधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डा सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा में शुक्रवार को पुलिस पब्लिक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन गोड्डा पुलिस परिवार व पारा मिलिटरी बल की कंपनी की ओर से किया गया था. कार्यक्रम के […]
–पहाडि़या परिवारों के बीच बांटी गयी पोशाक व सोलर लालटेनतसवीर: 32 व 33 मे पहाडिया परिवार को समान बांटते पुलिस अधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डा सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा में शुक्रवार को पुलिस पब्लिक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन गोड्डा पुलिस परिवार व पारा मिलिटरी बल की कंपनी की ओर से किया गया था. कार्यक्रम के तहत आस-पास के तिलयपाड़ा, डुमरपुर पालम पाड़ा, सिल्ली पाड़ा, डांगापाड़ा के सैकड़ों पहाडि़या परिवारों के बीच जरूरी सामानों का वितरण किया गया. पहुंचे पहाडि़या परिवार को इस मौके पर लालटेन, सोलर समान, कंबल, टॉर्च व फुटबॉल आदि समान का वितरण किया गया.पहाडि़या परिवारों के बीच कंपनी के सहायक कमांडेंट पवन कुमार, डीएसपी आशीष कुमार महली, सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जुटे पहाडि़या परिवारों को आवश्यक समानों का वितरण करने के दौरान पुलिस को सहयोग करने पर बल दिया. बताया कि क्षेत्र में अमन शांति रहे यह पुलिस परिवार की मुख्य कामना है. इसके लिए जुटे पहाडि़या परिवारों को सहयोग करने की अपील की.