ओके::फ्लैग-मेहरमा के भल्लू गांव में संवेदक ने जबरन सात घरों को तोड़ा

–ग्रामीणों ने न्याय पाने के लिए कोर्ट जाने का मन बनायातस्वीर: 15 टूटे हुए घरप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के कसबा पंचायत अंतर्गत भल्लू गांव के ग्रामीणों ने जबरन जेसीबी मशीन से घर तोड़ने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवदेक सिंदेश्वर सिंह द्वारा बगैर मापी कराये ही जबरन ग्रामीणों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:04 PM

–ग्रामीणों ने न्याय पाने के लिए कोर्ट जाने का मन बनायातस्वीर: 15 टूटे हुए घरप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के कसबा पंचायत अंतर्गत भल्लू गांव के ग्रामीणों ने जबरन जेसीबी मशीन से घर तोड़ने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवदेक सिंदेश्वर सिंह द्वारा बगैर मापी कराये ही जबरन ग्रामीणों का घर जेसीबी लगा कर तोड़ दिया गया है. जिसका हम सभी विरोध करते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक के पास किसी तरह का प्रशासनिक आदेश भी नहीं है. बावजूद मनमानी करते हुए भल्लू गांव के सात घरों को तोड़ा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में वे चुप नहीं बैठने वाले हैं. मामले को लेकर न्यायपालिका का दरवाजा खटखटायेंगे. ग्रामीण हीरालाल मंडल, पितांबर ठाकुर, मंदेश्वरी झा, रामनारायण झा, प्रकाश झा, अवध किशोर झा, विनोद कुमार मिश्रा, कृष्णानंद राय ने कहा कि संवेदक के कार्यकलाप क ो लेकर कोर्ट से न्याय लेंगे.————————–भल्लू गांव के ग्रामीणों द्वारा जबरन दबाव बना कर जेसीबी से घर तुड़वाया गया है. जेसीबी को भी क्षति हुई है. इस मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे.-सिदेश्वर सिंह, संवेदक.————————भल्लू गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई नोटिस नहीं प्राप्त हुआ है. ग्रामीणों के विवाद को लेकर सीआई व थाना प्रभारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है.-राजीव कुमार, बीडीओ मेहरमा.

Next Article

Exit mobile version