ओके::बेटी बचाओ अभियान के तहत प्रखंडों में निकाली गयी जागरूकता रैली

तस्वीर: 05 संुदरपहाड़ी में जागरूकता रैली निकालते स्वास्थ्य कर्मी, 06 पथरगामा में रैली निकालते स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा कन्या बचाओ अभियान को लेकर शनिवार को सुंदरपहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. जागरूकता रैली प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:04 AM

तस्वीर: 05 संुदरपहाड़ी में जागरूकता रैली निकालते स्वास्थ्य कर्मी, 06 पथरगामा में रैली निकालते स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा कन्या बचाओ अभियान को लेकर शनिवार को सुंदरपहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. जागरूकता रैली प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. रैली का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल सोरेन ने किया. डॉ सोरेन ने बताया कि राज्य व जिला में लड़कियों की संख्या को सामान्य करने व भू्रण हत्या पर रोक लगाने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है. मौके पर उज्ज्वल चक्रवर्ती, रवि कुमार, विन्देश्वरी मेहरा, विलाश मंडल आदि मौजूद थे.वहीं पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा की ओर से शनिवार को बेटी बचाओ अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे के नेतृत्व में निकाली गयी जागरूकता रैली विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये. डॉ दर्वे ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के मामले में अंकुश लगाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी है. मौके पर प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, नागेंद्र शर्मा, धनेश्वरी, सुनंदा, मधु, संजू, मंजू, मीरा आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version