ओके :: जवाहर इंदिरा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
तस्वीर: 14 खेलते खिलाड़ीमेहरमा. प्रखंड के शंकरपुर पटेल स्टेडियम में शनिवार को जवाहर इंदिरा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. फाइनल मुकाबले में भोला महतो फुटबॉल क्लब तमाशाचक ने चार गोल से फुटबॉल क्लब मसुलिया को हराया. मैच के मैन ऑफ द मैच विक्की मुर्मू व मैन ऑफ द टूर्नामेंट अंद्रध्यास लकड़ा बने. विजेता टीम […]
तस्वीर: 14 खेलते खिलाड़ीमेहरमा. प्रखंड के शंकरपुर पटेल स्टेडियम में शनिवार को जवाहर इंदिरा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. फाइनल मुकाबले में भोला महतो फुटबॉल क्लब तमाशाचक ने चार गोल से फुटबॉल क्लब मसुलिया को हराया. मैच के मैन ऑफ द मैच विक्की मुर्मू व मैन ऑफ द टूर्नामेंट अंद्रध्यास लकड़ा बने. विजेता टीम को विधायक अशोक भगत, पूर्व विधायक राजेश रंजन, नगर अध्यक्ष अजीत कुमार, जिप उपाध्यक्ष अशोक साह एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ले नकद दस हजार रुपये व ट्रॉफी दिया. उपविजेता टीम को आठ हजार रुपये नकद व ट्रॉफी दिया गया. इस अवसर पर सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, कमला प्रसाद राम, शीतल सिन्हा थे.