ओके :: 1500 पीडि़त परिवारों को दिया गया मुआवजा

गोड्डा: ओला वृष्टि व भारी बारिश से नष्ट फसल व मकानों को हुई क्षति को लेकर मुआवजा देने का काम जोरों से आपदा कोषांग द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के ऊपरी मंजिल पर किया जा रहा है. ... अंचलाधिकारी दीवाकर प्रसाद ने कहा कि सदर प्रखंड के नेपूरा, गोरसंडा, पंचरूखी, लोबंधा, सैदापुर, दुबराजपुर आदि पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:04 AM

गोड्डा: ओला वृष्टि व भारी बारिश से नष्ट फसल व मकानों को हुई क्षति को लेकर मुआवजा देने का काम जोरों से आपदा कोषांग द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के ऊपरी मंजिल पर किया जा रहा है.

अंचलाधिकारी दीवाकर प्रसाद ने कहा कि सदर प्रखंड के नेपूरा, गोरसंडा, पंचरूखी, लोबंधा, सैदापुर, दुबराजपुर आदि पंचायत के प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिये जाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. अब तक लगभग 1500 लाभुकों को मुआवजा को चेक दिया गया है. शेष को दो से तीन दिनों में मुआवाजा राशि दे दी जायेगी.