बाइक से गिर कर महिला घायल

महगामा : महगामा के दियाजोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक से गिर कर मसोमात सोमय गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया. यहां से प्राथमिक इलाज कर उसे भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया. महिला अपने दामाद जयकृष्ण सिंह के साथ भगैया से गोड्डा आ रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:42 AM
महगामा : महगामा के दियाजोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक से गिर कर मसोमात सोमय गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
यहां से प्राथमिक इलाज कर उसे भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया. महिला अपने दामाद जयकृष्ण सिंह के साथ भगैया से गोड्डा आ रही थी. वह मेहरमा के चकरा गांव की रहने वाली है. वाहन अनियंत्रित होकर दियाजोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास जा गिरी. महिला को सिर व हाथ में चोटें आयी है.
मुआवजे के लिए सौंपा ज्ञापन : महगामा . महगामा में अांधी, तूफान व तेज बारिश से नष्ट हुई फसल का मुआवजा देने की मांग कांग्रेसी नेता राजीव रंजन भगत ने की है. श्री भगत ने इस संबंध में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. इसमें बताया है कि भारी वर्षा व तूफान से हसनकरहिया, जमायडीह, करनू, सिमराकिता घाट भंडारीडीह व समरी पंचायत के किसानों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version