बाल विकास विद्यालय में संचालन समिति के चयन का नव निर्वाचित सदस्यों ने किया विरोध
अध्यक्ष का चयन गलत ढंग से किये जाने का लगाया आरोप संताल परगना आयुक्त को सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधि, गोड्डाबाल विकास विद्यालय में संचालन समिति का चयन गलत ढंग से किये जाने का आरोप प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लगाया है. सदस्यों ने मामले की शिकायत संताल परगना के कमिश्नर से की है. नव निर्वाचित सदस्य अभय कुमार राय, […]
अध्यक्ष का चयन गलत ढंग से किये जाने का लगाया आरोप संताल परगना आयुक्त को सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधि, गोड्डाबाल विकास विद्यालय में संचालन समिति का चयन गलत ढंग से किये जाने का आरोप प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लगाया है. सदस्यों ने मामले की शिकायत संताल परगना के कमिश्नर से की है. नव निर्वाचित सदस्य अभय कुमार राय, बिंदेश्वरी साह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र कु मार गुप्ता पर नयी समिति का गठन नहीं कर पुरानी कमेटी को यथावत रखने का आरोप लगाया है. सदस्यों ने बताया कि विद्यालय समिति के द्वारा प्रत्येक तीन वर्ष पर संचालन समिति का गठन किया जाना है. पर बीते नौ वर्षों से संचालन समिति का गठन नहीं हो पाया है. जो जांच का विषय है. पुरानी समिति को यथावत रखने का एकमात्र कारण वित्तीय अनियमितता हैं. जिसे छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. साथ ही इस बात का भी आरोप लगाया है कि एसडीओ कमेटी के पदेन अध्यक्ष होते है पर पदेन अध्यक्ष को बगैर सूचना दिए ही गलत ढंग से दूसरे को अध्यक्ष बना दिया गया है. जिस पर सदस्यों में आपत्ति है. इसकी शिकायत कमिश्नर से किये जाने के पूर्व अनुमंडलाधिकारी से भी शिकायत की गयी थी. एसडीओ द्वारा नयी समिति के गठन का आश्वासन भी दिया गया था. जो अब तक पूरा नहीं हुआ है.