दो पक्षों के बीच मारपीट में चार घायल, गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंप
दो पक्षों के बीच मारपीट में चार घायल, गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंप
सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर के बाहर गाली-गलौज से रोकने पर बढ़ा मामला पथरगामा के बेलसर-बेलटिकरी गांव की घटना प्रतिनिधि, पथरगामा थाना क्षेत्र स्थित पडुवा पंचायत के बेलसर-बेलटिकरी गांव में बुधवार देर रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी. स्थिति को बिगड़ने से पहले ही प्रशासन की तत्परता के कारण मामला नियंत्रण में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, हेडक्वार्टर डीएसपी जेपीएन चौधरी, पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम, सीओ कोकिला कुमारी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार और बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. बीडीओ ने बताया कि, बेलसर बेलटिकरी निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर अनिल सिंह के घर के सामने एक पक्ष के चार युवक गाली-गलौज कर रहे थे. अनिल सिंह ने इसका विरोध किया, तो वे उनसे उलझ गये. हालांकि, ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कर दिया. इसके बाद रात में एक बार फिर कुछ युवक मौके पर पहुंचे और अनिल सिंह से झगड़ने लगे. नोक-झोंक के दौरान एक युवक ने बाइक पर रखे लोहे की रॉड से दूसरे पक्ष के युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ चोटिल हो गया. वहीं, दूसरे पक्ष की एक बच्ची के सिर में गंभीर चोट आयी है. इसके अलावा, दोनों पक्षों के कुछ अन्य लोग भी हल्के रूप से घायल हुए हैं. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना के बाद से बेलसर-बेलटिकरी में जिला पुलिस बल और आइआरबी के जवान तैनात किये गये हैं. पुलिस अधिकारी लगातार कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है