29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट मुखिया के आवास पर वन विभाग की टीम की छापेमारी

चार महीने पूर्व एक बगीचे से कई क्विंटल लकड़ियां की गयी थी जब्त

पोड़ैयाहाट के मुखिया अनुपम भगत उर्फ लड्डू के आवास पर देर शाम वन विभाग की टीम छापेमारी की. इस दौरान विभाग की टीम द्वारा उनके बगीचे एवं उनके घर पर लकड़ी को जब्त किया. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग ढाई लाख का कीमती लकड़ी (पटरी) को वन विभाग ने जब्त किया है. जानकारी हो, इसके चार महीने पूर्व एक बगीचा में कई क्विंटल लकड़ी को जब्त किया गया था. छापेमारी टीम में रेंजर संजय कुमार व थाना की पुलिस एएसआई विजय राम उपस्थित थे. मालूम हो, जब छापेमारी हो रही थी उस समय मुखिया घर पर नहीं थे.आसपास के लोगों ने बताया कि सपरिवार वैष्णो देवी मंदिर पूजा अर्चना करने सुबह ही निकले हैं. हालांकि मुखिया के आवास पर छापेमारी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. पोड़ैयाहाट के लोगों का कहना है कि जब पूरा परिवार ही घर में नहीं है, तो छापेमारी क्यों हो रही है. इसमें राजनीति से इंकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें