बायोडायवर्सिटी पार्क में सैलानियों के बैठने की होगी व्यवस्था

जैव विविधता पार्क में बनेगा 40 वृक्षनुमा कुर्सी, इसीएल से हुआ करार

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:44 PM

बायोडायवर्सिटी पार्क को बेहतर बनाने में राजमहल कोल परियोजना की ओर से भी पहल की गयी है. यह पहल वन विभाग की ओर से जारी पत्र के बाद परियोजना द्वारा गोड्डा कॉलेज के पास स्थित जैव विविधता पार्क को बेहतर बनाने को लेकर समझौता पत्र में स्वीकृति हुई है. इसीएल एवं वन विभाग के बीच हुए समझौते में वन प्रमंडल पदाधिकारी मौन प्रकाश एवं परियोजना के कार्मिक पदाधिकारी संदेश पराडे के बीच हुई है. दोनों पदाधिकारी के बीच संपन्न् एमओयू में इसीएल की ओर से सीएसआर की राशि से जैव विविधता पार्क में घुमने के लिए पहुंचने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसमें 40 कुर्सी का निर्माण कराया जायेगा. सबसे बड़ी बात यह होगी कि कुर्सियां पेड़ के आकृति की होगी, जिसमें लोग बैठेंगे. क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ने जानकारी में बताया कि इसीएल के सहयोग से वन विभाग द्वारा पार्क में 40 कुर्सी बनाने पर समझौता हुआ है. कुर्सी बनाने में खर्च होने वाली राशि 5 लाख 78 हजार रुपये बतायी गयी है, जो परियोजना प्रबंधन की ओर से दिया जायेगा. वन विभाग को दिये जाने वाले राशि इसीएल के सीएसआर फंड से क्षेत्र के विकास के लिए दी जा रही है. बताया गया कि इससे पहले सीएसआर की राशि से करोड़ो रुपये जिले के कई उप स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मति में खर्च की जा रही है. मौके पर रेंजर संजय कुमार, परियोजना के पदाधिकारी शादाब अंजुम, समीर किशन आदि उपस्थित थे. …………………………………………………………….

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version