सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ चौधरी ने कहा, बद परहेजी से वायरल इनफेक्शन का बढ जाता है खतरा

तस्वीर: 01 सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ डीके चौधरी की, 02 तरबूज की खरीददारी करते शहरवासी, 03 आईसक्र ीम लेते लोग, 04 कोल्डड्रींक की दुकान पर खरीददारनगर प्रतिनिधि,गोड्डादेखिए इस मौसम में बद परहेजी करने से लोग बीमार पड़ते हैं. धूप के मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है. दिन से कहीं ज्यादा रातों में सर्तकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

तस्वीर: 01 सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ डीके चौधरी की, 02 तरबूज की खरीददारी करते शहरवासी, 03 आईसक्र ीम लेते लोग, 04 कोल्डड्रींक की दुकान पर खरीददारनगर प्रतिनिधि,गोड्डादेखिए इस मौसम में बद परहेजी करने से लोग बीमार पड़ते हैं. धूप के मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है. दिन से कहीं ज्यादा रातों में सर्तकता बरतने की आवश्यकता है.अकसर देखा जाता है कि दिन में धूप में भागादौड़ी करने के बाद रात में लोग खुले में व ठंडी हवा में पूरी रात सोना चाहते हैं. वैसे लोगों को वायरल इंफक्शन का खतरा बढ़ जाता है. दिन में अपने जरूरी कार्यों को करते वक्त धूप से परहेज के लिए तौलिया, छाता आदि का प्रयोग करें. बच्चों क ो स्कूल से लौटने के बाद बर्फ का सेवन करने से मना करें.

Next Article

Exit mobile version