ओके::चिकित्सकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में आइएमए ने निंदा प्रस्ताव पारित किया
–चिकित्सकों ने केंद्र व राज्य सरकार से सुरक्षा प्रदान करने व कार्रवाई की मांग कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाआइएमए भवन में सोमवार को चिकित्सकों की एक आपात बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आइएमए अध्यक्ष डॉ रामजी भगत ने की. इस दौरान मौजूद चिकित्सकों ने भारत के विभिन्न स्थानों में चिकित्सकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में […]
–चिकित्सकों ने केंद्र व राज्य सरकार से सुरक्षा प्रदान करने व कार्रवाई की मांग कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाआइएमए भवन में सोमवार को चिकित्सकों की एक आपात बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आइएमए अध्यक्ष डॉ रामजी भगत ने की. इस दौरान मौजूद चिकित्सकों ने भारत के विभिन्न स्थानों में चिकित्सकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया. अध्यक्ष डॉ भगत ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा में चिकित्सक को गोली मार दी गयी थी. भय के माहौल में काम करने में चिकित्सकों को परेशानी हो रही है. मौजूद चिकित्सकों ने केंद्र व राज्य सरकार से चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार सिन्हा, आइएमए उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप ठाकुर, डॉ अनंत कुमार झा, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ तारा शंकर झा, डॉ डीके चौधरी, डॉ बन्देवी झा, डॉ प्रभा रानी, डॉ उषा सिंह, डॉ गौतम, डॉ सीएल वैद्य, डॉ एसके चौधरी, डॉ पूजा आदि उपस्थित थे.