ओके::पोड़ैयाहाट के किसानों के बीच बांटा गया 50 पंप सेट

–प्रमुख अनीता सोरेन ने किसानों को बेहतर ढंग से खेती करने की जानकारी भी दीतसवीर:22 वितरण करती प्रमुख अनीता सोरेनप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटआत्मा की ओर से सोमवार को पोड़ैयाहाट के किसानों के बीच 50 पंप सेट का वितरण किया गया. प्रखंड के कृषि भवन में किसानों के बीच पंप सेट बांटा गया. इस मौके पर प्रमुख अनीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:04 PM

–प्रमुख अनीता सोरेन ने किसानों को बेहतर ढंग से खेती करने की जानकारी भी दीतसवीर:22 वितरण करती प्रमुख अनीता सोरेनप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटआत्मा की ओर से सोमवार को पोड़ैयाहाट के किसानों के बीच 50 पंप सेट का वितरण किया गया. प्रखंड के कृषि भवन में किसानों के बीच पंप सेट बांटा गया. इस मौके पर प्रमुख अनीता सोरेन ने किसानों को बेहतर ढंग से खेती करने की जानकारी भी दी. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक यादव भी मौजूद थे. श्री यादव ने किसानों से कहा कि पंप सेट से अधिक से अधिक लाभ लें. उन्होंने धान व गेहूं के अलावे सब्जी आदि की खेती करने पर भी जोर दिया. बताया कि किसान आजीविका बढ़ाने के लिए बहू फसली खेती करें. मौके पर बीटीएम राकेश कुमार, निर्मल मंडल, महादेव मंडल, धनेश्वर यादव, नुनलाल किस्कू, दीपलाल किस्कू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version