बच्चों ने निकाली रैली
बसंतराय . बसंतराय प्रखंड के महेशपुर स्थित उमवि घाट सुरनियां में मंगलवार को जनजागरूकता रैली निकाली गयी. स्कूल चले चलायें अभियान के तहत प्रधानाध्यापक विवेक कश्यप के साथ सहायक शिक्षक शेलेंद्र कुमार झा, विपिन बिहारी, प्रमोद कुमार गुप्ता, गोपाल मंडल, आदि शमिल थे. बच्चों ने बैनर के साथ गांव का भ्रमण कर लोगों को अपने […]
बसंतराय . बसंतराय प्रखंड के महेशपुर स्थित उमवि घाट सुरनियां में मंगलवार को जनजागरूकता रैली निकाली गयी. स्कूल चले चलायें अभियान के तहत प्रधानाध्यापक विवेक कश्यप के साथ सहायक शिक्षक शेलेंद्र कुमार झा, विपिन बिहारी, प्रमोद कुमार गुप्ता, गोपाल मंडल, आदि शमिल थे. बच्चों ने बैनर के साथ गांव का भ्रमण कर लोगों को अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन के लिये प्रेरित किया. शिक्षक श्री झा ने गांव के लोगों से अपने बच्चों को घर की जगह स्कूल भेजने का अनुरोध किया. बताया कि तीन से आठ आयु वर्ग के बच्चों का स्थान स्कूल में है. अभियान को सफल बनाने का अनुरोध गांव वासियों से किया गया. ग्रामीणों ने भी इस दौरान अपनी सहभागिता दिखाते हुये जागरूकता रैली में भाग लिया.