बच्ची के हत्यारे की गिरफ्तारी पर एसपी को बधाई

प्रतिनिधि, गोड्डामहगामा प्रख्ंाड के हनवारा थाना के खुर्द डुमरिया गांव की 14 साल की बच्ची हदिया खातून की हत्या कर बहियार में फेंके जाने के मामले पर पुलिस द्वारा डेढ़ माह बाद हत्यारे की गिरफ्तार कर लिये जाने तथा मामला से परदा हटाने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने एसपी देंवेंद्र ठाकुर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, गोड्डामहगामा प्रख्ंाड के हनवारा थाना के खुर्द डुमरिया गांव की 14 साल की बच्ची हदिया खातून की हत्या कर बहियार में फेंके जाने के मामले पर पुलिस द्वारा डेढ़ माह बाद हत्यारे की गिरफ्तार कर लिये जाने तथा मामला से परदा हटाने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने एसपी देंवेंद्र ठाकुर को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत का गम है लेकिन खुशी इस बात की है कि अब कुकृत्य करने वाले अपराधियों को सजा मिलेगी. मालूम हो कि हत्यारे को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर करीब एक माह पहले हनवारा थाना में कांग्रेस की जिला अध्यक्ष द्वारा थाना में धरना दिया था. मामले पर एसपी के आवासन के बाद धरना तोड़ा गया था……………………………………….बॉक्स मेंबालू घाट का टेंडर रद्द करने को लेकर पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने सीएम से की बातगोड्डा . पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से गोड्डा में बालू घाट की बंदोवस्ती तथा टेंडर रद्द करने की मांग की है. श्री कुमार ने सीएम से दूरभाष पर कहा है कि किसानों की चिंता पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. बालू के टेंडर से किसानों के हितों की भलाई नहीं हो सकती है. जिस रफ्तार से गोड्डा का जलस्तर नीचे जा रहा है और किसान पूरी तरह से सिंचाई सुविधा से विमुख है जरूरत है घाटों से बालू का उठाव कम से कम हो. बालू के टेंडर में जिस तरह से बाहर से बड़ी-बड़ी कंपनियां आकर टेंडर डालने का काम कर रही है. जिले से बालू ही नहीं बल्कि मिट्टी तक खखोर कर बाहर ले जायेगी. कहा कि गोड्डा के अस्तित्व के लिये वे किसानों के साथ आंदोलन करने को बाध्य हो, इससे पहले बालू घट की बंदोवस्ती रद्द की जाय.

Next Article

Exit mobile version